लखनऊ :
फेसबुक पर युवती का अशलील फोटो वायरल करने का युवक पर आरोप।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की फेक आईडी बना एक युवक ने युवती का अशलील फोटो व विडियो वायरल कर दी । युवक के द्वारा दुबारा फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी से घबराई युवती ने अपनी बहन के साथ स्थानीय थाना कृष्णा नगर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई।
विस्तार :
कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर रोड के एलडीए कालोनी में रहने वाली युवती के अनुसार किसी ने उसकी बहन की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व विडियो वायरल उनकी बहन की फोटो और वीडियो दोबारा वायरल करने की धमकी दे रहा है । मामले की जानकारी होने पर पीडिता ने अपनी बहन संग स्थानीय कृष्णानगर थाने जाकर पुलिस को लिखित शिकायत दी । पीडिता की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है ।