गुरुवार, 25 जुलाई 2024

लखनऊ :गाय के मुह मे हुआ विस्फोट बुरी तरह फट गया जबड़ा।।||Lucknow:An explosion occurred in the cow's mouth, its jaw was badly torn.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गाय के मुह मे हुआ विस्फोट बुरी तरह फट गया जबड़ा।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौली गांव मे एक गाय घास चरते हुए पटाखा खा लिया मुहं जाते ही तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और बुरी तरह गाय का जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। जखमी गाय जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। सूचना पाकर गौपालक ने इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले गया जहाँ गाय का इलाज कराने के उपरांत थाने मे अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
विस्तार:
कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौली गांव निवासी गौ पालक राजेश कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार की सुबह उनकी गाय
गांव के बाहर चरने गयी थी, इस दौरान खेतो में हरियाली के बीच रखा पटाखा गाय ने जैसे खाया उसके मुंह में विस्फोट हो गया ओर उसका जबड़ा बुरी तरह फट गया। जिसके बाद गाय जख्मी हो गई ओर मौके पर गिरकर तड़पने लगी। उधर से गुजरे ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायल गाय को इलाज के लिये पशु चिकित्सक के पास लेकर गये।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।