शनिवार, 20 जुलाई 2024

लखनऊ :सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने किया वृहद वृक्षारोपण।||Lucknow:Armed Border Force soldiers did massive tree plantation.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने किया वृहद वृक्षारोपण।।
दो टूक :चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा शुक्रवार को वृहद स्तर पर ग्राम पंचायत बिन्दौआ, मोहनलालगंज में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
 पौधारोपण अभियान के तहत चतुर्थ वाहिनी द्वारा विगत वर्षों में भी वृहद स्तर पर महत्वपूर्ण स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा चुका है।
विस्तार:
सशस्त्र सीमा बल की चतुर्थ वाहिनी के अधिकारीगण, स्थानीय नागरिक, स्कूल के अध्यापक व बच्चों के साथ सामूहिक रुप से वृहद स्तर पर पौधारोपण किया । इस दौरान 650 बालवृक्ष (जिसमें फलदार तथा छायादार) को ग्राम पंचायत बिन्दौआ मोहनलालगंज, मंदिर परिसर एरिया, में श्री अरविन्द कुमार, कमांडेंट, चतुर्थ वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल  के नेतृत्व में यह पुनीत कार्य किया गया । 
चतुर्थ वाहिनी  सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पौधारोपण कर पृथ्वी को फिर से हरा-भरा व वायु मण्डल को साफ-स्वच्छ रखने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में श्री अरविन्द कुमार, कमांडेंट, श्री नितिन कुमार गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अवनीश कुमार चौबे, उप कमांडेंट, श्री सुरेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक अतुल कुमार शुक्ला, श्री आनंद द्विवेदी, ग्राम पंचायत संदस्य, श्रीमती रेखा, प्रधानाध्यापक एवं प्राईमरी स्कूल बिन्दौआ के समस्त अध्यापक व छात्र-छात्रायों ने बड़े- हर्षोउल्लास के साथ प्रतिभाग किया ।  
 श्री अरविन्द कुमार, कमांडेंट, चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने पौधारोपण अभियान में सम्मिलित सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश देते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु सबका धन्यवाद ज्ञापन किया ।