लखनऊ :
युवती को ब्लैकमेल करने का मामला
,विरोध पर मारने की धमकी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके की एक युवती का कहना है कि काफी दिनों पहले रंजीत चौरसिया से उसकी दोस्ती थी। करीब 3 साल पहले घर वालों को पता चलने पर पीड़िता ने रंजीत से रिश्ता खत्म कर दिया। उसे पता चला कि रंजीत की लाइफ में कोई दूसरी महिला दोस्त है।
विस्तार:
पीड़िता का कहना है कि बीती 23 जुलाई को वह अपनी मां के साथ मार्केट जा रही थी। तभी रास्ते में मिले रंजीत ने उसे देखा और मैसेज कर कहा कि तुम वापस मेरी लाइफ में आ जाओ। लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया। इस पर आरोपी उसे आए दिन मैसेज करने लगा। पीड़िता उसे नजरअंदाज करती रही।
आरोप है इस पर रंजीत ने 24 जुलाई की रात पीड़िता को कॉल कर उससे गाली गलौज करने के साथ उसकी गर्लफ्रेंड ने भी गालियां दी।