लखनऊ :
डीएम ने गजवरियन खेड़ा पहुंचकर डायरिया ग्रस्त इलाके का लिया जायजा।
◆ओमेक्स प्रोजेक्ट मैनेजर से गन्दगी से पटे तालाब को खाली कराने के निर्देश।
दो टूक : लखनऊ के रायबरेली रोड़ कल्ली पश्चिम के गजवरियन खेड़ा मे डायरिया बुखार से पीड़ित गावों का शनिवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने दौरा किया पीड़ितों से मिलकर स्वास्थ्य एवं गॉव कीसाफ सफाई का जायजा लिया। उनके साथ सीएमओ मनोज अग्रवाल,डिप्टी सीएमओ रहे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों कर्मचारियों को नियमित रूप से पीड़ितों की जांच पड़ताल करते रहने को कहा। वहीं उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया।
गांव के चारों तरफ ओमेक्स से है घिरा।
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ओमेक्स सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज तिवारी से गजवरियन खेड़ा गांव के पास स्थित तालाब में भरे गंदे पानी को निकलवाने,और वहां सीवर लाइन डलवाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि ओमेक्स के पास बसे गांव के विकास की जिम्मेदारी आपकी है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा प्रयास पर संतोष व्यक्त किया।
एसडीएम सरोजनी नगर, नगर आयुक्त,सहित जिले का अमला मौजूद रहा।
कोई नया मरीज नहीं -
शनिवार को कोई नया मरीज नहीं मिला है,पहले से उपचाराधीन लोगों की स्थिति सामान्य है।
वहीं सीएचसी मोहनलाल गंज में भर्ती दो मरीजों को आज ठीक होने पर घर भेज दिया गया।
◆बताते चलें कि बीते एक सप्ताह से इन गांवों में डायरिया फैलने से, एक सप्ताह पहले एक युवक,और शुक्रवार को एक मासूम कान्हा की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग बीमार थे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त,सीएमओ डॉ० मनोज अग्रवाल,डा0 गोपीलाल ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 एम0एच0 सिद्दीकी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 निशान्त निर्वाण, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ, अधीक्षक, सामु0स्वा0केन्द्र सरोजनीनगर एवं मोहनलालगंज, लखनऊ उपस्थित थे।