लखनऊ :
मोहनलालगंज में किसानों ने चकबंदी बंद कराने समेत मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।।
दो टूक : लखनऊ के तहसील मोहनलाल गंज पर मंगलवार को भाकियू ने किसानों से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर सैकड़ों किसानो ने धरना प्रदर्शन किया । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष राजेश रावत समेत अन्य पदाधिकारियो की मौजूदगी में प्रदर्शन किया गया।
विस्तार:
तहसील मोहनलालगंज के शेरपुर लवल गांव में किसानों के विरोध के बाद कुछ सफेदपोशों को फायदा पहुंचाने के लिये जबरन चकबंदी कराये जाने, सराय करोरा समेत अन्य गांवो में बिल्डरों के कब्जे से सरकारी जमीनों को मुक्त कराने, अघौषित विद्युत कटौती के चलते सरकारी नलकूप ना चलने से धानो की रोपाई ना हो पाने व गावों में सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई ना करने समेत किसानों से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष राजेश रावत समेत अन्य पदाधिकारियो की मौजूदगी में सैकड़ों किसानो ने तहसील मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। तहसील अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाई व नारेबाजी की। एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी राधा रमण सिंह ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव
समेत पुलिस फोर्स के साथ किसान नेताओं के बीच पहुंचकर उनकी मांगो को लेकर वार्ता की लेकिन मांगों पर ठोस आश्वासन ना मिलने से नाराज किसानों ने मंडलायुक्त कार्यालय के लिये तहसील से पैदल कूच कर दिया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के मौके पर मौजूद अफसरों के हाथ पांव फूल गये। हाईवे पर किसानों का भारी हुजूम लखनऊ के लिये चला तो एसडीएम, एसीपी व प्रभारी निरीक्षक मान मनौव्वल को जुट गये लेकिन किसान नेता उनकी एक ना सुनने को तैयार हुये। हाइवे पर करीब ढाई किलोमीटर चलने के बाद अफसरों ने बीसीसी हाईट्स के पास किसानों को रोककर प्रदेश अध्यक्ष चौ. हरिनाम सिंह वर्मा की मोबाइल फोन पर डीएम व डीसीपी दक्षिणी से वार्ता करायी। जिसके बाद आक्रोशित किसान शांत हुये। प्रदेश अध्यक्ष ने किसानो को सम्बोधित करते हुये कहा कि डीएम ने बुधवार को किसानों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मांगो के क्रम में वार्ता का समय दिया है। अगर डीएम से वार्ता के बाद भी मांगे पूरी ना हुई तो आगे की रणनीति बनाकर प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और घरों को वापस लौट गये।।