गुरुवार, 18 जुलाई 2024

लखनऊ :डायरिया फैलने पर गांव में लगा मेडिकल स्वास्थ्य शिविर ||Lucknow:Medical health camp organized in the village after diarrhea spread.||

शेयर करें:
लखनऊ :
डायरिया फैलने पर गांव में लगा मेडिकल स्वास्थ्य शिविर ।।
संचारित रोगफैलने पर विधायक ने लिया संज्ञान लगावाय स्वास्थ्य शिविर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गरड़ियन खेडा, कल्लीपश्चिम में वर्षा जनित बीमारियों के फैलने की सूचना पर डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा  लगातार लोगों के स्वास्थ्य देखभाल तथा साफ़ - सफाई के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को एलयांट्रा मेडिसिटी, विभूतिखंड गोमतीनगर के सहयोग से गरड़ियन खेड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

इस के पहले बुधवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा नगर आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ अरविन्द कुमार राव, मुख्य अभियन्ता महेश कुमार, ज़ोनल अभियन्ता एससी सिंह आदि के साथ मौके का मुआयना किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल जाना गया और संभव सहायता भी उपलब्ध कराई गयी। इस दौरान पार्षद मनोज रावत, गुड्डू तिवारी, मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी, अरविंद दीक्षित, अरुण द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष सुरेश रावत, रोशनी रावत, विश्राम, शिव प्रकाश व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।