लखनऊ :
लोक बंधु अस्पताल में भर्ती मरीज का मोबाइल फोन हुआ चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड़ पर स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक मरीज का उसके बेड से मोबाईल फोन चोरी हो गया । काफी तलाशने के बाद फोन न मिलता देख पीड़ित ने स्थानीय कृष्णानगर थाने पर लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जनपद जौनपुर के रहने वाले रंजीत गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता की माने तो बीती 20 जून को वह अपने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती हुए था । भर्ती होने के दूसरे दिन वह अपने बेड पर सो रहा था कि इसी दौरान उसका मोबाईल फोन चोरी हो गया । पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसने अपने फोन को काफी तलाशा लेकिन मोबाईल फोन नहीं मिला । परेशान पीड़ित ने स्थानीय कृष्णानगर थाने पर जाकर मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर सोमवार देर शाम चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।