बुधवार, 24 जुलाई 2024

लखनऊ :शरारती सहेली ने छात्रा की न्यूड फोटो बना टीचर को भेजा,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Naughty friend made nude photo of student and sent it to teacher, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शरारती सहेली ने छात्रा की न्यूड फोटो बना टीचर को भेजा,रिपोर्ट दर्ज।।
◆पिता ने बेटी की साहेली पर लगाया न्यूड फोटो,वीडियो बनाने का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छात्रा का शरारती तत्वों ने न्यूड फोटो बना कर उसी के क्लास टीचर को भेज दिया। मामला प्रकाश मे आने पर पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जॉच पड़ताल शुरु कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने वाली नाबालिग छात्रा के पिता की माने तो बेटी के मोबाइल पर अंजान मोबाइल नम्बर 9755604808, 6391547270, 7722903248, 9050384997 से गंदे मैसेज भेज कर आए दिन परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर बिटिया ने सारे नम्बरों को ब्लाक कर दिया। लेकिन उसकी सहेली ने दबाव बनाकर मोबाइल लेकर उपरोक्त नंबरो को अनब्लाक कर दिया।
इसके बाद बेटी के कुछ न्यूड फोटो एवं वीडियो व्हाट्सअप पर आए तो उसे पुन: ब्लाक कर दिया। इसके बाद उसके न्यूड फोटो व वीडियो स्कूल की टीचर के मोबाईल
नम्बर पर 9755604808,6391547270 , 7722903248, से भेजा गया। स्कूल से टीचर की काल आने पर जानकारी हुई तो
 बिटिया से बात की तो सारी घटना बतायी। जिसकी शिकायत तहरीर देते हुए थाना पीजीआई में पुलिस से किया।
पुलिस के मुताबिक पीडिता नाबालिग छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है प्रथम दृष्टिया जांच पड़ताल में सामने आया कि पीडिता की सहेली ने ही न्यूड फोटो व वीडियो बनाया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।