शनिवार, 27 जुलाई 2024

लखनऊ :रोडवेज कर रहा महाकुम्भ की तैयारियां,नई बसे खरीदने की मिली अनुमति।||Lucknow:Roadways is preparing for Maha Kumbh, permission has been granted to buy new buses.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रोडवेज कर रहा महाकुम्भ की तैयारियां,नई बसे खरीदने की मिली अनुमति।
◆निदेशक मंडल द्वारा 120 इलेक्ट्रिक बस और 1000 डीजल बी०एस- 6 बस खरीदने की अनुमति प्रदान की गई
दो टूक : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के निदेशक मंडल द्वारा 120 इलेक्ट्रिक बस और 1000 डीजल बी एस 6 बस खरीदने की अनुमति प्रदान की गई। उक्त 1000 डीजल बसों को मुख्य रूप से कुंभ मेले हेतु प्रयोग किया जाएगा, जिसमें प्रयागराज वाराणसी,कानपुर, लखनऊ अयोध्या,गोरखपुर क्षेत्र शामिल होंगे।
यह जानकारी एम डी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने आज दी। 
विस्तार:
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुक्रम में बोर्ड बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 120 इलेक्ट्रिक बसेज को अगले चरण में उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहरों में दिया जाएगा जैसे वाराणसी अयोध्या मथुरा वृंदावन इत्यादि l 
एम डी ने बताया कि इसके पूर्व 100 इलेक्ट्रिक बस का आर्डर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा किया जा चुका है। M/s स्विच मोबिलिटी ki 100 इलेक्ट्रिक बस प्रयागराज आगरा एवं गाजियाबाद क्षेत्र को दिए जाएंगे। इनकी रेंज 220 किलोमीटर होगी तथा इससे आसपास के सभी शहर जुड़ सकेंगे।