लखनऊ :
चोरों ने उड़ाई ई रिक्शा की कीमती बैटरी।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - जी से बेखौफ चोर शनिवार तड़के घर के सामने खड़े ई- रिक्शा की कीमती बैट्री चोरी कर फरार हो गए । चोरो की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के कानपुर एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी आशियाना में अपने परिवार संग रहने वाले दुर्गेश यादव पुत्र कृष्ण यादव ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं । पीड़ित के मुताबिक 29 जून की तड़के करीब 4 बजे चोर उनके घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर फरार हो गए । चोरों की करतूत पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आधार पर स्थानीय आशियाना थाने में चोरी की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की तहरीर पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आशियाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है ।