बुधवार, 31 जुलाई 2024

लखनऊ:ब्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन।||Lucknow:Traders staged a protest against the Municipal Corporation.||

शेयर करें:
लखनऊ:
ब्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन।।
★ खजाना मार्केट के आस पास चोक नालियों का मामला।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र खजाना मार्केट के व्यापार मंडल इकाई उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल  की ओर से खजाना चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर ने कहा कि नगर निगम जोन आठ की जो कार्य शैली है,बहुत ही खराब है ।  खजाना मार्केट के चारों तरफ जो नालियां हैं वह पूरी तरह से बंद है खजाना मार्केट 450 दुकानों का लखनऊ का सबसे बड़ा कंपलेक्स है। जिसमें बेसमेंट में लगभग 125 दुकाने है हाल ही में एक घटना अभी दिल्ली में हुई है बेसमेंट में पानी भरने से कुछ विद्यार्थी अपने जीवन से हाथ धो बैठे परंतु लखनऊ नगर निगम जोन 8 के जोनल ऑफिसर कान में तेल डालकर बैठे हुए है , 3 दिन पहले उनको पत्र दिया गया था कल मंगलवार को उनसे व्यक्तिगत मुलाकात की गई उन्होंने आज  यानि कि बुधवार सुबह  8:30 बजे खजाना परिसर में आकर के संवाद करने के लिए समय दिया था सभी व्यापारी  इकट्ठा हुए परंतु उनका फोन ही बंद था और वह आए नहीं जब धरने पर सभी व्यापारी बैठ गए और जब यह सनसनी चारों तरफ फैली तब वहां से zo आए और उन्होंने इस विषय पर चर्चा की अगर अधिकारी इस तरह से गैर जिम्मेदार आना बर्ताव समाज के प्रमुख लोगों के साथ करेंगे तो यह बड़ा दुखद विषय आज के धरना प्रदर्शन में संदीप सिंह गौर अध्यक्ष, आर के एस राठौर महासचिव, अंकुर कपूर कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र जी सुनील वर्मा, रोहित, बालाजी स्टेशंस,राजीव सुरी ,मनीष खन्ना, पी के बाजपेई,रितेश खरबंदा,प्रीतिका,नवनीत अन्य कई व्यापारी मौजूद रहें ।