सोमवार, 29 जुलाई 2024

लखनऊ :चाकू मारकर युवक कि हत्या करने वाले दो बदमश गिरफ्तार चाकू बरामद।||Lucknow:Two miscreants who murdered a youth by stabbing him have been arrested. Knife recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चाकू मारकर युवक कि हत्या करने वाले दो बदमश गिरफ्तार चाकू बरामद।।
पुरानी रंजिश मे घटना को दिया था अंजाम।।
दो टूक : लखनऊ थाना मडियांव क्षेत्र फजुल्लागंज मे नाई की दुकान पर बाल कटाने गए हुए युवक की चाकू मार कर हत्या करने वाले दो बदमशो को 
क्राइम टीम (डीसीपी) उत्तरी व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर दो आलाकत्ल चाकू बरामद किया।
विस्तार
DCP उत्तरी अभिजित आर० शंकर ने जानकारी देते हुए बताया की थाना मडियांव क्षेत्र फजुल्लागंज क्षेत्र में नाई की दुकान पर हुई अबु ऊमामा उर्फ ओसामा की हत्या करने वाले दो शातिर बदमशो को गठित पुलिस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर आलाकत्ल बेपन चाकू बरामद किया गया है। 
जिनका नाम कासिम उर्फ मन्ना निवासी कृष्णलोक कालोनी निकट आरडी वाटिका फैजुल्लागंज थाना मडियांव लखनऊ तथा दूसरे का मो० शयान निवासी मलिहाबाद थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ का रहने वाला है।
पुलिस पूछताछ मे बताया कि क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दोनो लोगों के बीच झगड़ा हुआ था इसी रंजिश के चलते मौका पाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। आज लखनऊ से बाहर भागने के फिराक मे थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार दोनो बदमशो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते.हुए जेल भेजा जा रहा है।