शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

लखनऊ :महिला से मोबाइल छीनने वाले दो बदमश गिरफ्तार,मोबाइल बरामद।||Lucknow:Two miscreants who snatched mobile phone from a woman were arrested, mobile phone recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला से मोबाइल छीनने वाले दो बदमश गिरफ्तार,मोबाइल बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना जानकीपुरम पुलिस टीम दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल बरामद किया। स्थानीय थाना क्षेत्र मे महिला से हुई मोबाइल लूट का खुलासा किया। गिरफ्तार बदमशो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
एडीसीपी उत्तरी जोन जितेन्द्र दूबे ने जानकारी के देते हुए बताया कि बीते 9 जुलाई को थाना जानकीपुरम क्षेत्र में महिला से हुई मोबाइल छीनैती मामले मे पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज के सहारे मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार भोर में दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के दो मोबाइल एवं बाइक बरामद किया है पकड़े गए दोनो युवक थाना बीकेटी क्षेत्र के अचरामऊ गॉव के रहने वाले फरमान और मो0आमिर नाम है आमिर बाइक मिस्त्री का काम करता है और फरमान मजदूर करता है। बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆थाना जानकीपुरम इस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़रियनपुरवा जानकीपुरम की रहने वाली
श्रीमती रोशनी पत्नी पंकज ने 9 जुलाई को थाने मे सूचना दिया कि अज्ञात बाइक सवार बदमशो ने मेरा मोबाइल छीन भाग गये है। वादिनी मुकदमा के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 207/2024 धारा 304(2) BNS बनाम अज्ञात बाइक पर सवार दो लड़के नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर अभि० की तलाश प्रारम्भ की गयी। 
दिनांक 18.07.2024 को मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक हीरोस्पलेण्डर प्लस कम्पनी के काली मोटरसाइकिल आगे पीछे बिना नम्बर प्लेट के जिस पर दो लड़के बैठे है मामा चौराहा से भिटौली क्रासिंग की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर प्र०नि० मय हमराह तत्पश्चात बीट प्रभारी चतुर्थ उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा को तत्काल भिटौली चौकी के पास बुलाया गया उपरोक्त सभी उपनिरीक्षकगण अपराधियो की पकड़ तथा तलाश वांछित और मुखबिर खास की दी गयी सूचना से अवगत कराते हुए भिटौली चौकी से सलीम तिराहा की तरफ 200 मीटर आगे पेड़ की आड़ में मुनासिब हिदायत देकर खड़े होने को कहा गया। तत्पश्चात प्र०नि० उपेन्द्र सिंह व उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा द्वारा आने जाने वाले गाड़ियो की चेकिंग की जाने लगी। जिसकी विडियो ग्राफी करायी जाने लगी। कुछ समय पश्चात उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जब पास आये तो उनको रोका गया, नाम पूछा गया तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मो० फरमान बताया तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पूछा गया तो अपना नाम मो० आमिर बताया। पाना कार्यालय बाना जानकीपुरम

जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित छीना गया 01 अदद मोबाइल वन प्लस कम्पनी बारंग स्काई ब्लू IMEI नं0 866861064846759, 866861064846742 बरामद हुआ तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बारंग काला हीरो स्पलेण्डर प्लस कम्पनी बिना नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर MBLHAW122NHKC6810 भी बरामद हुई। जामा तलाश से एक अदद मोबाइल लावा कम्पनी का कीपेड मोबाइल, एक अदद मोबाइल बारंग काला वन प्लस तथा एक अदद पर्स बरामद हुआ जिनको मु0अ0सं0 207/2024 जुर्म धारा 304(2)/317 (2) BNS से अवगत कराते हुए दिनांक 19.07.2024 को समय करीब 01.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गयाएवं बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। अभि०गण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।