शनिवार, 27 जुलाई 2024

लखनऊ :बहला फुसलाकर किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार।||Lucknow:Young man who lured and kidnapped a teenager has been arrested.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
बहला फुसलाकर किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग पुलिस टीम एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेलभेज दिया। युवक पर नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 131/2024 अन्तर्गत धारा 87,137(2) बी एन एस में नामजद फरार चल रहे प्रेम पुत्र संतलाल निवासी रनापुर थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी उम्र करीब 19 वर्ष को सीपीएच तिराहे थाना क्षेत्र आलमबाग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रेम कुमार के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोप है कि प्रेम कुमार ने   एक नाबालिग लड़की को 20.07.2024 को बहला फुसलाकर पुणे भगा ले जाने का है
किशोरी की मां की माने किशोरी 20 जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकली परन्तु स्कूल नही पहुँची।काफी खोज बीन किया लेकिन कुछ पता नही चला। प्रेम नामक युवक लड़की से चोरी छीपे बात करता था।
जिसकी सूचना आलमबाग थाने मे नामजद दी थी।