लखनऊ :
दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र चरण भट्ठा रोड निवासी युवक ने एक युवती से जबरन दुष्कर्म किया।विरोध करने पर युवती को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच करना शुरु कर दिया । किसी तरह युवक के चंगुल से छूटी घर पहुची युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
विस्तार:
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी राहुल जयसवाल 25 वर्ष,पिता का नाम सुरेश जयसवाल,590 /77 पंचम खेड़ा हैवत मऊ मवैया,पीजीआई लखनऊ ने शनिवार देर शाम एक अनुसूचित जाति की युवती को जबरन एक खाली मकान में खींच ले गया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर जाति सूचक गाली गलौज की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता की नामजद तहरीर पर रविवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया था। युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
जिसे सोमवार सुबह पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के ही वृंदावन योजना स्थित कालिंदी पार्क मोड़, राय बरेली रोड से गिरफ्तार कर लिया गया जहां से वह भागने की फिराक में था। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल जयसवाल 25 वर्ष,पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी मकान नं0 590/77 पंचम खेड़ा हैवतमऊ मवैया थाना पीजीआई लखनऊ बताया। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमा मु0अ0सं0 447/2024 धारा 376/323/504
भादवि 3(2)5 एससी एसटी एक्ट ।