शनिवार, 13 जुलाई 2024

मऊ : जमीन की लालच मे भाई ने बहन की थी हत्या,हुआ गिरफ्तार भेजा जेल।||Mau: Brother murdered sister for the greed of land, he was arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
मऊ : 
जमीन की लालच मे भाई ने बहन की थी हत्या,हुआ गिरफ्तार भेजा जेल।।
◆दस दिन बाद गायत्री मौत का खुला राज।
 दो टूक: मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत जयरामगढ में हुई भाई द्वारा बहन को कुल्हाडी कातिलाना हमला कर लहूलुहान कर दिया था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी पुलिस ने दस दिन बाद हत्या के राज से पर्दा हटाते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। भाई ने जमीन की लालच मे बहन की निर्मम हत्या कर दी थी।
विस्तार:
बताते चले कि थाना कोपागंज मे दर्ज गायत्री हत्याकांड मामले मे पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान शनिवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिरके जरिये
आरोपी भाई मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक बीते 04 जुलाई को थाना कोपागंज क्षेत्र के जयरामगढ़ में गायत्री देवी पर कुल्हाड़ी के जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई थी। मृतका के बेटे जशवंत की तहरीर पर थाना कोपागंज के प्रार्थना पत्र मु0अ0स0 175/24 धारा 3(5)/103 बी0एन0एस बनाम 1. निकलेश राम पुत्र स्व0 भगवान दास 2. मंजू देवी पत्नि निकलेश राम 3. प्रिया 4. प्रिन्श 5. प्रियांशु पुत्रगण निवासीगण ग्राम जयरामगढ़ थाना कोपागंज जनपद मऊ हत्या के प्रयास का नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 
जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोपागंज द्वारा सम्पादित की जा रही है बिते 05 जुलाई को मजरूबा गायत्री देवी की इलाज के दौरान BHU ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मृत्यु हो गयी । मुकदमा उपरोक्त धारा 103(1) बीएनएस में तरमीम किया गया । विवेचना के दौरान जिसके पश्चात मुकदमा उपरोक्त की विवेचना गहनता से की गयी विवेचना से उपरोक्त घटना के मृतका गायत्री देवी का भाई मिथिलेश कुमार द्वारा घटना कारित करना पाया गया।
साजिश के तहत घटना को दिया अंजाम रहा कामयाब,पुलिस ने फेर दिया पानी।
पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल के शनिवार को मिथिलेश कुमार को
 हिरासत मे लेकर पुलिस टीम कडाई से पूछताछ की तो बताया कि मेरी बहन गायत्री देवी मेरे मां से उसके हिस्से की जमीन लिखवा ली थी जिस कारण मेरे बड़े भाई निकलेश से मेरी बहन और भांजा से मेरा विवाद चल रहा था जिस कारण हमेश हम लोग एक दूसरे पर मुकदमा लिखवाते रहते थे । 
मेरा मन इसी से ब्यथित हो गया व घटना के  03 जुलाई  को रात्रि में करीब 01.00 बजे मै कुल्हाड़ी से अपनी बहन गायत्री देवी के गर्दन व चेहरे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था इसके बाद करीब 01 घंटे बाद सड़क पर जाकर हल्ला मचाया तब गांव के लोगो के आने पर उसे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर अस्पताल मऊ व ट्रामा सेन्टर बी.एच.यू ले जाया गया जहां  05.जुलाई को मृत्यु हो गयी । इसके बाद मैं अपने भांजे जशवंत से कहकर बड़े भाई निकलेश भाभी मंजू व उनके बच्चो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करा दिया ताकि वे जेल चले जाये बहन की मृत्यु हो जाये तथा भांजा डर कर गांव छोड़कर भाग जाये तथा पूरी जमीन पर मेरा कब्जा हो जाये ।