मऊ :
बुलेट की चपेट में आये बालक की मौत।
दो टूक : मऊ जनपद मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गालिबपुर गांव के पास मंगलवार को सुबह 10 बजे बुलेट की चपेट में आकर 12 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई । मृतक के हाथ पर परिजनों का मोबाइल नंबर लिखा था। लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो पहचान हुई। परिजनों की इच्छा पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उन्हें सौंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के क्यामपुर गांव निवासी भीम सिंह 12 वर्ष पुत्र उपेंद्र सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर इधर-उधर घूमता था। मंगलवार को सुबह वह मऊ-मुहम्मदाबाद रोड पर गालिबपुर गांव के निकट सड़क पर टहल रहा था। इस बीच तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आ गया। बुलेट के चक्के में फंस कर वह कुछ दूर तक घिसटता रहा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मृतक के हाथ पर मोबाइल नंबर लिखा था। सूचना पर मृतक के बाबा प्रभुनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसकी पहचान किया। बाद में परिवार वालों के पोस्टमार्टम न कराने के अनुरोध पर पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया।