मऊ :
हाईवे पर एसपी के भ्रमण के दौरान हड़कंप।दो टूक : कोपागंज (मऊ): सावन मास के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को देर शाम एसपी ने थाने मोड़ से हाईवे होते हुए कसारा मोड़ तक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान एसपी ने हाईवे के किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण को लेकर जहां सख्ती दिखाई वहीं अचानक एसपी के काफिले को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति मची रही। और ठेले खोमचे लेकर दुकानदार भागते नजर आये। जबकि हाईवे पर सवारी भर रहे वाहन चालकों ने एसपी को देख वाहन लेकर भागते नजर आये। वहीं देशी शराब की दुकानों पर जमावड़ा लगायें लोग एसपी के काफिले को देख भाग खड़े हुए। देखते ही देखते हाईवे पर सन्नाटा पसर गया। हालांकि एसपी को जाते ही हाईवे और पटरियों पर अतिक्रमणकारियों ने फिर कब्जा जमा लिया।