मऊ :
सभासदों ने चैयरमेन,ईओ पर मनमानी का लगाया आरोप।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के अदरी नगर पंचायत के पांच सभासद ने जिला अधिकारी को पत्रक देकर ईओ और चेयरमैन पर मनमानी करने व अब तक कराये गए विकास कार्यों की निरीक्षण एवं जांच कराने की मांग किया है।
विस्तार:
अदरी नगर पंचायत के शादाब खां वार्ड नंबर 9,सभासद फरहाना वार्ड नंबर 11,सभासद जाकिरा वार्ड नंबर 3, सभासद इंतेखाब आलम, वार्ड नंबर 7,सभासद अकील अहमद वार्ड नंबर 6 ने वृहस्पतिवार को जिला अधिकारी को पत्रक देकर ईओ और चेयरमैन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हम प्रार्थीगण नगर पंचायत अदरी जनपद मऊ के विभिन्न वाडों से सभासद है नगर पंचायत में 26 मई 2023 को नगर अध्यक्षा एवं सभासदों द्वारा शपथ ग्रहण करने के उपरांत कई महीनों तक वोर्ड की कोई मीटिंग नहीं बुलाई गयी। हम सदस्यों द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने पर अबतक (जून 2024 तक) कुल पांच बोर्ड मीटिंग आहूत करायी गयी है जिसमें कभी भी कोई प्रस्ताव हम सदस्यों द्वारा नहीं लिया जाता है और न ही नगर में चल रहे किसी भी कार्य की कोई सूचना हम सदस्यों को बताई जाती है। हम सभासदों द्वारा बार बार आग्रह करने पर भी कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया जाता है और मीटिंग किसी न किसी बहाने से तुरंत समाप्त कर दी जाती है। नगर पंचायत में आबादी के बीच में बिना कोई बोर्ड मीटिंग बुलाये तथा प्रस्ताव पारित किये MRF सेंटर का निर्माण कराया गया है। R.O सहित वाटर कूलर स्थापित किये बिना भुगतान होने का भी पता चला है इसी तरह बहुत सारे निर्माण एवं अन्य कार्य बोर्ड द्वारा बिना प्रस्ताव पारित कराये किये जा रहे हैं। नगर पंचायत में कोई भी स्थायी E.O एवं लिपिक नियुक्त न होने की दशा में हम सदस्यों को जनता हित के कार्य कराने तथा कुछ लोगों द्वारा सरकारी ज़मीन अतिक्रमण करने एवं सरकारी गढ़ही पाटने आदि जैसी सूचना देने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हम सभासदों को कार्यालय से कर्मचारी सम्बंधित एवं जनहित के कार्य सम्बंधित किसी भी जानकारी को मांगने पर गोपनीय कह कर बताने से मना कर दिया जाता है। स्ट्रीट लाईट एवं सबमरसिबल खराब होने की सूचना देने पर कार्यालय द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता है EO तथा चेयरमैन एवं कर्यालय कर्मचारियों द्वारा किसी भी बात का उचित एवं संतोषजनक उत्तर न दिए जाने की दशा में हम प्रार्थीगण परेशान होकर आपको सूचित कर रहे हैं ताकि जनहित में न्याययोचित कार्यवाही हो सके।नगर पंचायत अदरी में अधिशासी अधिकारी एवं नगर अध्यक्षा द्वारा अबतक कराए गये सभी कार्यों एवं किये गए भुगतानों का निरिक्षण एवं जांच कर जनहित में न्याययोचित कार्यवाही करने की कृपा करें और साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी एवं नगर अध्यक्षा को हर महीने नियमानुसार बोर्ड मीटिंग आहूत कराए जाने सम्बंधित आदेश जारी करने की कृपा करें।
इस सन्दर्भ में ईओ रोहित कुमार ने बताया कि बैठक 13 जून को हुई थी।अगली बैठक जल्द होनी है जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह लोग विपक्ष के लोग हैं।नगर पंचायत में जो भी समस्या है चैयरमेन साहिबा के साथ मिलकर सभी का समाधान कराया जायेगा।