मऊ :
अवैध तमंचा के संग शातिर लुटेरा गिरफ्तार।
।।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मगलवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सर्विस लेन मिर्जाजलालपुर के पास से अभियुक्त प्रिंस यादव पुत्र रामअशीष यादव निवासी अलीनगर थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से लूट के 10280 रुपये व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल व दो अदद मोबाईलफोन तथा एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/24 धारा 392 भादवि में संबंधित पाया गया । उक्त अभियोग में धारा 411,414 भादवि व धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम की बढोत्तरी चालान न्यायालय किया गया । तथा बरामद मोटरसाईकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया ।