शनिवार, 13 जुलाई 2024

मऊ : पुरानी रंजिश को लेकर हुई युवक पर झोंका फायर हालत गंभीर।।||Mau: Fire was thrown at a youth due to old enmity, condition is serious.||

शेयर करें:
मऊ : 
पुरानी रंजिश को लेकर हुई युवक पर झोंका फायर हालत गंभीर ।।
।।देवेंद्र  कुशवाहा।। 
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र मीरपुर रहीमाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। इस फायरिंग में कौशल यादव उर्फ मंटू यादव पुत्र जगदीश यादव घायल हो गए।।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में मोहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत चुनाव व ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश यादव व कौशल यादव के बीच चुनावी रंजीश चल रहा था। आज देर रात लगभग 8:00 बजे कौशल यादव उर्फ मंटू यादव अपने चुनावी कार्यालय मीरपुर रहीमाबाद पर बैठे थे कि इसी बीच 10 से 15 के बीच की संख्या में लोग पहुंचे और चुनावी रंजिश को लेकर हर्ष फायरिंग करने लगे जिसमें अजीत यादव उर्फ मंटू यादव के पैर में गोली लग गई।
सूचना मिलते ही मौके पर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से मोहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
◆एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र
मीरपुर रहीमाबाद मे बीते शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमशो ने कौशल यादव उर्फ मंटू यादव को गोली मारी है गोली पैर मे लगी हुई है जिनका अस्पताल मे इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने एक बदमाश को पकड़ लिया है अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।