मऊ :
डाकघर के छत का एक बड़ा मलवा गिरा बाल बाल बचे पोस्टमास्टर। दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज में बरसों से किराए के मकान में चल रहे डाकघर काफी जर्जर होकर चला है। छत जर्जर होकर प्लास्टर उखड़ रहे हैं। सोमवार को भी अचानक डाकघर का छत का बड़ा प्लास्टर पोस्टमास्टर के कुर्सी के सामने गिरने से वहां पर मौजूद कर्मचारियों की सांसें अटक गई। लोगों का कहना है कि मलवा किसी के उपर नहीं गिरा नहीं तो उसकी जान भी जा सकती है। कर्मचारियों ने बताया कि डाकघर के छत के प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ रहे हैं। कहा कि डर के बावजूद काम करने की मजबूरी है। कहा कि उच्चाधिकारियों को जर्जर छत से होने वाले हादसे को लेकर कई बार अवगत कराया गया। लेकिन अधिकारी मौन साधे हुए हैं। कहा कि कभी भी जर्जर छत होने से अचानक कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।