मऊ :
मॉ की पुण्यतिथि पर बेटे ने स्कूली बच्चों को वितरित किया बैग व टिफिन।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के रतनपुरा खण्ड विकास के मुहवा ग्रामसभा के समाज सेवी राधेश्याम गुप्ता ने अपनी मॉ के दूसरी पुण्यतिथि पर रतनपुरा खण्ड विकास के प्रथमिक विद्यायल मुहवा और प्रथमिक विद्यायल मुहम्मदपुर के स्कूली बच्चों को बैग टिफिन,पेन,कापी की सामग्री का वितरण किया ।
अपनी माता के इस दुनिया न रहने के बाद पिछले दो वर्षों से अपनी मॉ की याद में हमेशा मॉ के उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश करता रहूंगा। इस बार उन्होंने की दूसरी पुण्यतिथि अलग अन्दाज से मनाई। जिसकी सभी ने सराहना की। रतनपुरा खण्ड विकास मे राधेश्याम गुप्ता समाजसेवी की चर्चा हो रही है।
इस कार्यक्रम दौरान राधेश्याम गुप्ता, संतोष गुप्ता,अनिल गुप्ता,बिरेद्र गुप्ता, रोहित यादव,केपी राजभर,सुरेश यादव, विनोद चौहान सहित दोनो प्रथमिक विद्यायल अध्यापक व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।