रविवार, 21 जुलाई 2024

मऊ : श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक संपन्न।||Mau: Peace committee meeting concluded in view of Kanwar Yatra in the month of Shravan.||

शेयर करें:
मऊ : 
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक संपन्न।।
मुख्य मार्गो सहित मंदिर परिसरों के आसपास विशेष साफ-सफाई के दिए निर्देश।।
दो टूक : जनपद मऊ के  जिलाधिकारी  प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार के दिन बड़ी गाड़ियों के रूट डायवर्जन,मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था विशेष कर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती, कावड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाले रास्तों की साफ सफाई एवं मार्गों पर खुले में मांस मछली की बिक्री बंद करने, बस एवं डीजे की छतों पर कांवरियों को चढ़ने से रोकने, कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, मंदिर परिसरों के आसपास विशेष साफ सफाई करने जैसी अन्य मांगों से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई मांगों को पूर्ण करने हेतु आश्वस्त करते हुए पूरे श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले समस्त सोमवार एवं त्योहार पर जिला प्रशासन की तरफ से सुविधा मुहैया कराने हेतु आश्वस्त किया।उन्होंने शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र पर कावड़ यात्रा के दृष्टिगत सड़कों की साफ सफाई करने के निर्देश पंचायती राज विभाग को दिए।इसके अलावा जर्जर तारों को बदलने एवं अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराने तथा एंबुलेंस सेवा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मंदिरों के आसपास एवं मुख्य मार्गों पर विशेष साफ-सफाई के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा नगर विकास विभाग को दिए गए। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान प्रयोग होने वाले डीजे की ऊंचाई एवं मानक के अनुरूप आवाज रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि पूर्व में सकुशल संपन्न हुए त्योहारों की भांति श्रावण मास में पड़ने वाले त्योहार भी सकुशल संपन्न होंगे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से प्रमुख मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। उन्होंने नदियों में पानी के उफान के दृष्टिगत नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने भी श्रावण मास में पड़ने वाले समस्त सोमवार एवं अन्य त्योहारो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक  इलमारन जी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार सिंह अत्री समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी,समस्त थाना अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।