मऊ :
कोपागज ब्लाक परिसर में आमरण अनशन की मांगी अनुमति ।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर 22 जुलाई को ब्लाक परिसर में आमरण अनशन करने की अनुमति मांगी है तथा इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भी भेजा है। कहा है कि खण्ड विकास अधिकारी से ब्लाक परिसर में कराये गये कार्यों पर खर्च के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई थी, परन्तु अभी तक जानकारी नही देने के कारण आमरण अनशन करने की अनुमति मांगने का निर्णय लेना पड़ा है। पुनः मेरे द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को 8 जुलाई को पत्र लिखकर तीन दिन में सूचना देने का अनुरोध किया, लेकिन आज तक वे सूचनायें नहीं मिली। पुनः जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखा है कि यदि 19 जुलाई तक सूचनायें नहीं मिलती है तो 22 जुलाई से खण्ड विकास कार्यालय पर आमरण अनशन की स्वीकृति देंवे