मंगलवार, 23 जुलाई 2024

मऊ : फोरलेन निर्माण का काम रोककर दो दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन समाप्त।||Mau: The protest that was going on for two days by stopping the four-lane construction work has ended.||

शेयर करें:
मऊ : 
फोरलेन निर्माण का काम रोककर दो दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन समाप्त।।
दो टूक : मऊ जनपद के वाराणसी गाजीपुर एन एच आई हाईवे के निर्माण में लगे मजदूरों और कर्मचारियों के बकाए वेतन को लेकर पिछले दो दिनों से काम बंद कर जारी धरना प्रदर्शन क मंगलवार को फोरलेन निर्माण के कार्यदाई संस्था जेपी एसोसिएट्स के आफिसर एच आर प्रमोद रंजन के समझाने और आश्वस्त के बाद कर्मचारीयों और मजदूरों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर पुनः काम पर लौटने के लिए राजी हो गये।  जेपी एसोसिएट्स के अधिकारी प्रमोद रंजन ने फोरलेन निर्माण में लगे मजदूरों और कर्मचारियों के बकाया वेतन के सम्बन्ध में बताया कि पिछले 31 मई तक मजदूरो और कर्मचारीको के जो भी बकाया है वह कोर्ट के आदेश पर रूका है। बताया कि जैसे ही कोर्ट का आदेश होगा मजदूरों और कर्मचारियों का वेतन दे दिया जाएगा। कहा कि 31 मई के बाद के फोरलेन निर्माण में लगे मजदूरों के वेतन मिलते रहेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इस दौरान कार्यदाई संस्था जेपी एसोसिएट्स अधिकारी के समझाने बुझाने और आश्वस्त करने के बाद कर्मचारीयों और मजदूरों द्वारा पिछले दो दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। और कर्मचारी मजदूर पुनः कम पर लौटने के लिए राजी हो गये। इस दौरान अर्जुन कुमार ,अनुराग तिवारी, संदीप कनौजिया, मनोज कुमार दिनेश कुमार ,शैलेंद्र सिंह, बृजपाल, चंदन तिवारी ,उमेश राजभर, मुंशी मनोज साहनी आदि मौजूद थे।