शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

मऊ : कोचिंग टीचर पर मासूम से दरिंदगी का आरोप रिपोर्ट दर्ज।||Mau : Report filed against coaching teacher for cruelty to an innocent.||

शेयर करें:
मऊ : 
कोचिंग टीचर पर मासूम से दरिंदगी का आरोप रिपोर्ट दर्ज।।
।। देवेंद्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कोचिंग टीचर पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप l मासूम पीडिता के पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है।
टीचर अपने घर पर ही बच्चों को कोचिंग  पढ़ाते है बच्ची की तबियत ख़राब होने पर अपनी मां से पूरी बात बताई।।
विस्तार:
पूरा यह है मामला --मिली जानकारी के अनुसार थाना रानीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा ब्रह्मणपुरा उत्तरी मे कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर पर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित के पिता ने बताया की मेरे गांव की रहने वाले ज्ञान प्रकाश अपने घर पर बच्चों को कोचिंग पढ़ाते है वही पर मेरी पांच वर्षीय लड़की भी कोचिंग पढने उनके घर जाती है। बीते 16 /07/24 की शाम कोचिंग पढ़ने ज्ञान प्रकाश के घर गई थी जहाँ पर लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया l लड़की के द्वारा अपने माँ को 17 /07/24  को बताई लेकिन लड़की की मां ने बात को छुपाना चाहा लेकिन लड़की की तबीयत धीरे-धीरे खराब होने लगी तब हमे जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी।
डॉ अजय विक्रमजीत सिंह मोहम्मदाबाद गोहना CO MAU ने बताया कि पीडिता मासूम बच्ची के पिता ने थाने मे तहरीर देते हुए कोचिंग टीचर पर आरोप लगाया है तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर मासूम को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है आरोपी टीचर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे दबिश दे रही है।