मंगलवार, 16 जुलाई 2024

मऊ : पौधरोपण की मुहिम हुई तेज, बड़ों के साथ बच्चे भी हो रहे शामिल।।||Mau: The tree plantation campaign has gained momentum, children are also joining along with the elders.||

शेयर करें:
मऊ : 
पौधरोपण की मुहिम हुई तेज, बड़ों के साथ बच्चे भी हो रहे शामिल।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मुहम्मदाबाद गोहना मऊ में
 प्रतिवर्ष उत्तरोत्तर बढ़ती हुई गर्मी व ग्लोबल वार्मिंग और भूमिगत जल की कमी को देखते हुए बरसात शुरू होते ही सरकार, शासन प्रशासन व विभिन्न सामाजिक व शैक्षिक संगठनो द्वारा युद्धस्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को जहाँ मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड क्षेत्र के देवसीपुर ग्राम पंचायत में समाजसेवियों ने पौधरोपण किया, वहीं माहपुर स्थित एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल व कंपोजिट विद्यालय के नौनिहालों ने भी अपने अध्यापकों संग पौधा लगाकर समाज को जागरूक किया।
देवसीपुर में पंचायत भवन के पास करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, संघ के खंड कार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह व ग्रामप्रधान वीरेन्द्र राजभर ने ग्रामवासियों संग मिलकर स्मृति वन हेतु पौधरोपण किया। 
◆स्कूली बच्चों ने किया पौधारोपण।।
एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मैनेजर मोहम्मद आरिफ खाँ, संरक्षक आकिब शमीम उर्फ सद्दाम खाँ व अध्यापक दानिश खाँ के नेतृत्व में आम, शीशम, नीम, बादाम, पारिजात व अशोक के विभिन्न पौधे रोपित किये। माहपुर कंपोजिट विद्यालय में करहाँ के समाजसेवी व युट्यूबर कुंदन तिवारी ने प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व अन्य स्टाफ को पौधे दान दिये। साथ ही खुद नौनिहालों संग उनका रोपण कर पानी दिया व बच्चों के इस नेक कार्य के लिये उनका मुंह मीठा कराया।
इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह, राजीव मौर्य, देवेन्द्र यादव, विजय प्रताप, अभिषेक सरोज, अनुभव सिंह, गौतम विश्वकर्मा, अरविंद शर्मा, नीलम दूबे समेत सैकड़ो बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।