शनिवार, 20 जुलाई 2024

मऊ : वृक्षारोपण अभियान के तहत विकास भवन परिसर में लगाए गए पेधे।।||Mau: Trees were planted in the Vikas Bhavan premises under the tree plantation campaign.||

शेयर करें:
मऊ : 
वृक्षारोपण अभियान के तहत विकास भवन परिसर में लगाए गए पेधे।।
दो टूक :  जनपद मऊ में उद्यान विभाग द्वारा वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ"  एवं "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को सार्थकता प्रदान करते हुए विकास भवन, रोज गार्डन एवं किसानों के खेतों पर 113000 से अधिक पौधे अभियान के आखिरी दिन तक रोपित कराए गए। कार्यक्रम में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा विकास भवन परिसर में स्थित मुख्य लान के सामने पाम के शोभाकार पौधों का रोपण किया गया।जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त  द्वारा ग्राम कहिनौर एवं नियामतपुर बगली  में क्षेत्र पंचायत सदस्यों श्रीमती किरण देवी एवं जगन्नाथ के साथ पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ कराया गया। जिला उद्यान विभाग के अनुसार दिनांक 19 जुलाई तक लक्षित 74 ग्राम पंचायत में 68 ग्रामों में 99800 पौधों का रोपण कराया जा चुका था, जिसको आज शेष 13200 पौधों का रोपण 6 ग्राम पंचायत को मिलाकर कुल 113000 पौधों का शासन से निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया गया।इसके अतिरिक्त विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर के निर्देशन में 100 पौधे एवं रोज गार्डेन में 100 पौधों का रोपण कराकर अभियान को बल प्रदान किया गया। विकास भवन परिसर में शोभाकार स्थाई पौधों के रोपण के साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नए सौंदर्यीकरण कार्य एवं लान के स्थापना हेतु शुभारंभ करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को परिसर को हरा-भरा एवं सुंदर बनाने रखने के निर्देश दिए गए। वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम में ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यों,उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार यादव, मिथिलेश कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारीगण एवं सैकड़ों  कृषकों द्वारा सहभागिता की गई।