मंगलवार, 16 जुलाई 2024

मऊ :आपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस मुठभेड़ में शातिर गिरफ्तार।||Mau:A criminal was arrested in a police encounter under Operation Langda.||

शेयर करें:
मऊ :
आपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस मुठभेड़ में शातिर गिरफ्तार।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने आपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत मंगलवार भोर में पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल एवं 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस तथा चोरी मो0साईकिल बरामद किया। गिरफ्तार बदमश के विरुद्ध विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार :
 जनपद मऊ के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 16जुलाई को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना कि ग्राम मीरपुर रहीमाबाद में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से जो फायर किया गया था, उसमें शामिल एक अभियुक्त चिरैयाकोट से मु0बाद गोहना की तरफ एक सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल से आ रहा है, इस सूचना पर करहां में चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी कि कुछ ही देर में एक मोटर साइकिल वाला आता हुआ दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल मोड़कर लग्गूपुर की तऱफ भागने लगा की लग्गूपुर आजमगढ़ बार्डर पर चेकिंग कर रहे थाना द्वितीय मोबाइल के कर्म0गण को चेकिंग हेतु अवगत कराया गया तथा प्रभारी निरीक्षक मु0बाद गोहना व एसओजी व स्वाट टीम उस भागते हुए व्यक्ति का पीछा करने लगे की लग्गूपुर आजमगढ़ बार्डर पर मौजूद थाना द्वितीय मोबाइल को चेकिंग करता देख उक्त व्यक्ति मोटर साइकिल मोड़कर पुनः करहां की तरफ भागना चाहा लेकिन दोनो तरफ से खुद को पुलिस से घिरा देखकर मेन रोड से तिलसवां भठ्ठा मोड़ नहर पुलिया के पास मोटर साइकिल मोड़ा तो मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर खाली पड़े खेतो में गिर गया तथा गिरने के बाद पकड़े जाने की डर से उक्त द्वारा फायरिंग की गयी, जवाबी फायरिंग के दौरान उक्त के बांये पैर में गोली लगी। तत्पश्चात उसें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 9एमएम व 03 खोखा तथा 02 जिंदा कारतूस 9एमएम बरामद किया गया, जिसका इलाज कराया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा अपन नाम अजीत यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी ताहिरपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ बताया तथा कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि  बिते  12 जुलाई  को ग्राम मीरपुर रहीमाबाद में मैने अपने साथियो के साथ मिलकर प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर कौशल यादव उर्फ मंटू पुत्र जगदीश यादव निवासी अछार थाना सरायलखंसी जनपद मऊ जो बचपन से ही अपने मामा मिथिलेश यादव के घर पर ग्राम मीरपुर रहीमाबाद में रहता है को रात करीब 8 बजे उसके कार्यालय मीरपुर रहीमाबाद में पहूंच कर काफी मारपीट व तोड़ फोड़ किये थे।  जान मारने की नीयत से कौशल यादव उर्फऱ मंटू को गोली मारकर भाग गये थे।
◆सक्षम पुलिस अधिकारी की बाईट----