रविवार, 7 जुलाई 2024

मऊ :पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार,गन प्वाइंट पर सेल्समैन की थी लूट।।||Mau:A vicious robber was arrested in a police encounter,He had robbed a salesman at gunpoint.|||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार,
गन प्वाइंट पर सेल्समैन की थी लूट।।
।। देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मधुबन इलाके में फिल्ड गस्त के दौरान रविवार तड़के भोर पुलिस मुठभेड़ मे एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार हो गया। शातिर लुटेरे के पास से एक पिस्टल व कारतूस सहित लूट की नगदी, मोबाइल फोन, दस्तावेज से भरा एक बैग व लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। लुटेरे गैंग के दो और साथियों को पुलिस पकड़ने मे कामयब रही। पकड़े गए शातिर लुटेरों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।
विस्तार:
 मऊ  एसओजी स्वाट एवं थाना मधुबन पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब शनिवार  को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना मधुबन क्षेत्रार्न्तगत भैरोपुर मंदिर के पास से रात्रि करीब 02 बजे 02 शातिर अपराधियों  रिषभ पुत्र ऋषिकेश निवासी फतेहपुर तालचवर थाना मधुबन जनपद मऊ व विपुल चौरसिया पुत्र परमहंस निवासी रामपुर बेलौली थाना रापुर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल समेत लूट की नगदी बरामद की है।
◆ बताते चले कि बीते 4 जुलाई को थाना मधुबन के नंदौर से देशी शराब के सेल्समैन से हुयी लूट मामले में पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2024 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित दस्तावेज से भरा एक बैग, 20 हजार रुपये व लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल (आई स्मार्ट) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा।
तत्पश्चात फरार अपराधी के गिरफ्तारी हेतु चलाये गये सर्च अभियान के क्रम में करीब 04ः45 प्रातः भैरोपुर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर पुत्र रोहित बांसफोर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से एक पिस्टल व 02 खोखा/एक जिंदा कारतूस एवं लूट की एक मोबाइलफोन 20 हजार रुपए बरामद किया गया। जवाबी फायरिंग के दौरान उक्त बृजेश कुमार के बांये पैर में गोली लगी है जिनका इलाज कराया जा रहा है।
◆गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर पुत्र रोहित बांसफोर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी जनपद मऊ ,रिषभ पुत्र ऋषिकेश निवासी फतेहपुर तालचवर थाना मधुबन जनपद मऊ ,विपुल चौरसिया पुत्र परमहंस निवासी रामपुर बेलौली थाना रापुर जनपद मऊ
बरामदगी-
1. एक पिस्टल व 02 खोखा/एक जिंदा कारतूस, लूट के 40 हजार रुपये,लूट का एक मोबाइलफोन ,लूट का दस्तावेज से भरा एक बैग ,लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल (आई स्मार्ट)
पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारी की बाईट--