शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

मऊ:नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही किया जायेगा।||Mau:Action will be taken against the owner who gives vehicle to minor children.||

शेयर करें:
मऊ:
नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही किया  जायेगा।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  मऊ जनपद में यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में 18 वर्ष के कम उम्र के छात्र/छात्राओं द्वारा दो पहिया एवं चारपहिया वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाने एवं नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही किया  जायेगा । 
पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात नेतृत्व में शुक्रवार  को यातायात प्रभारी के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें चंद्रा पब्लिक स्कूल चक मेंहदी जनपद मऊ के नाबालिग छात्र/छात्राओं को वाहन न चलाने के बारे जागरुक किया गया । दो पहिया वाहन चालक के अलावा बैठे अन्य भी हेलमेट का उपयोग करें तथा यातायात/सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी ।