मंगलवार, 9 जुलाई 2024

मऊ :जनता की आवाज सड़क से लेकर संसद तक उठाने का करुंगा काम।||Mau:I will work to raise the voice of the people from the streets to the Parliament.||

शेयर करें:
मऊ :
जनता की आवाज सड़क से लेकर संसद तक उठाने का करुंगा काम।।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी सरकार के बहुत बड़ा घोटाला है मैं यह नहीं कहता कि कोई भी अपने कार्य मेल प्रवाही करें क्योंकि मैं भी एक शिक्षक हूं लेकिन जिस तरीके से ऑनलाइन हाजिरी  की व्यवस्था की गई है वह कहीं से भी उचित नहीं है हिंदी माध्यम से पढ़ने एवं पढाने वाले शिक्षक जो आज रिटायरमेंट के करीब है ऐसे लोगों को मल्टीमीडिया सेट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में क्या पीड़ा होगी एक महिला शिक्षक ने फोन करके बताया। सांसद राजीव राय ने कहा कि कल जैसे ही मैं अपने एग्जीक्यूटर हैंडल पर शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर पोस्ट डाला उत्तर प्रदेश के कई जगह से लगातार शिक्षक मुझे फोन कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बातें है कि इस व्यवस्था में जो खर्च हो रहा है उसको सीधे चार गुना बढ़ाकर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जनता बेहाल एवं परेशान है किसी की सुनने वाला कोई नहीं है। बड़े सौभाग्य की बात है कि इसी जनपद के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री हैं वह अच्छे व्यक्ति भी है और काम भी अच्छा करना चाहते हैं लेकिन दलाल ठेकेदारों के चंगुल में फंसकर मऊ में कोई काम ढंग का नहीं हो रहा है जनपद मऊ मंत्री जी का गृह जनपद है लेकिन यहां नगर पालिका की हालत पूरी तरह खस्ता है जब एक सांसद होने के बाद भी मेरे घर के सामने नाली जाम है लगातार चार दिन से फोन करने के बावजूद भी अभी तक सही नहीं की गई तो आगे आम जनता का क्या हाल होगा अच्छी तरह समझा जा सकता है। सांसद राजीव राणा जनता से जुड़ी तमाम समस्याओं को पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा कि मैं विपक्ष में रहते हुए भी जनता के हर दुख दर्द को दूर करने का प्रयास करूंगा जो भी भ्रष्टाचार एवं जनता के हित के विरुद्ध आवाज होगी उसको सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम करूंगा और कोई भी शासन सत्ता बहुत दिन की नहीं होती जितना प्रयास होगा मैं अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में जनता की मदद करने का काम करूंगा यदि मेरी बात कोई नहीं सुनेगा तो एक दिन हमारी भी सत्ता आएगी और फिर सबका मूल्यांकन किया जाएगा।