गुरुवार, 4 जुलाई 2024

मऊ :महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान का धूमधाम से मना शहादत दिवस।||Mau:Martyrdom day of Mahavir Chakra winner Brigadier Usman celebrated with great pomp.||

शेयर करें:
मऊ :
महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान का धूमधाम से मना शहादत दिवस।
सांसद अफजाल अंसारी राजीव राय व रमा शकर आदि कई नेताओ ने बताया ब्रिगेडियर उस्मान को देश का सच्चा सपूत।।
दो टूक : आज ही के दिन माँ भारती के सच्चे सपूत व महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान शहीद हुए थे। जनपद के मधुबन के ग्राम बीबीपुर मे आज उनका 76वां शहादत दिवस धुंमधाम से मनाया गया। मधुबन के ग्राम बीबीपुर में एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने ब्रिगेडियर उस्मान के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर  उस्मान की बीबीपुर स्थित पैतृक हवेली को एक म्यूजियम बनाये जाने की मांग उठी। उपस्थित लोगों ने जन प्रतिनिधियों से बीबीपुर में उनकी एक आदमकद प्रतिमा स्थापित किये जाने की जरूरत पर भी बल दिया। 
*सच्चे राष्ट्रभक्त सैनिक थे ब्रिगेडियर उस्मान*..
श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है गाज़ीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने अपने उदबोधन में कहा कि अमर शहीद ब्रिगेडियर उस्मान एक सच्चे राष्ट्र भक्त सैनिक थे। 1947 में भारत पाक विभाजन के समय उन्हें पाक सरकार द्वारा आर्मी चीफ बनाने का ऑफर दिया गया था, लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने पाक के उस नापाक पेशकश को ठुकराकर भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देना स्वीकार किया। हर देशवासी को अपने हृदय में उसी तरह की देशभक्ति पुनर्जीवित करना होगा तभी उस शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
*ऐसे लाल पर है हम सबको गर्व*...
श्रद्धांजलि सभा को सांसद सलेमपुर रमा शंकर विद्यार्थी व सांसद घोसी राजीव राय ने भी सम्बोधित किया। युसुफपुर मोहम्मदाबाद के विधायक सोहैब अंसारी मन्नू, मुहम्मदाबाद के  विधायक राजेंद्र कुमार, पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पाण्डेय, घोसी ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह, गोपाल राय, ओम प्रकाश ठाकुर, सुभाष यदुवंशी, हरीश चंद्र यादव ने भी सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में अमर शहीद ब्रिगेडयर उस्मान की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि हमें गर्व है कि आज हम उस वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने को इकठ्ठा हुए हैं जिसने अपनी वीरता से दुश्मन देश के सैनिकों के दाँत खट्टे कर दिए थे। ऐसे वीर शहीद पर हर किसी को गर्व होनी चाहिए। 
कार्यक्रम के आयोजक सुहेल अहमद ने श्रद्धांजलि सभा में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन सीताराम यादव ने किया। इस श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत सदस्य अशफाक आलम, अल्ताफ अंसारी, दूध 
नाथ यादव, डॉ. सलीम खान, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना गुप्ता, पूर्व प्रधान राजकुमार यादव, मौलाना शम्स तबरेज़, वीरेंद्र भारती, रमेश यादव, नीरज यादव, सैयद ज़फ़र आलम, साहिल हयात, फैजान अहमद, नसीम अख्तर, सेराज अहमद आदि उपस्थित रहे।