शनिवार, 20 जुलाई 2024

मऊ :पौध लगाने से ज्यादा उसका करे संरक्षण : जिला उद्यान अधिकारी।।||Mau:Protect trees more than planting them: District Horticulture Officer.||

शेयर करें:
मऊ :
पौध लगाने से ज्यादा उसका करे संरक्षण : जिला उद्यान अधिकारी।।
दो टूक :  मऊ में उद्यान विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु जनपद के 74 ग्राम पंचायत में 113000 फलदार एवं शोभाकार पौधों का रोपण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस महा अभियान अंतर्गत," पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" एवं "एक पेड़ मां के नाम" उद्देश्य पर जनपद के हजारों  परिवारों के सदस्यों को पौधारोपण के क्रम में अभी तक 68ग्राम पंचायत में 99800 पौधों का रोपण कराया गया है। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार पौध लगाने से ज्यादा उसके संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए लोगों को पौध वितरण के प्रारंभ से ही किसानों के खेत तक बहुमूल्य जानकारियां दी जा रही हैं। विभाग द्वारा अपनी नर्सरींयों के माध्यम से अमरूद के 27495 आंवला 10000 बेल 3000 सहजन 18 000 जामुन 13600 सागौन 37 000 नींबू 5000 पौधे तैयार करा कर किसानों को निशुल्क दिए जा रहे हैं।चयनित ग्राम पंचायत में उन किसान परिवारों को जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित हैं ,चिन्हित करते हुए प्रति परिवार 5 से 10 पौधे निशुल्क दिए जा रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी के अनुसार कल दिनांक 20 जुलाई को रोज गार्डन में 100 पौधे एवं विकास भवन में 100 पौधों का रोपण उद्यान विभाग अपने माध्यम से कराकर धरती को प्रदूषण मुक्त रखना, पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु, पूर्वजों एवं मां के नाम पर रोपित करने के साथ कार्यक्रम कराया जाएगा ।इसी प्रकार अवशेष 6 ग्राम पंचायत में भी लगभग 13200 पौधों का रोपण कल ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कराया जाएगा। इस बार के वृक्षारोपण में पर्यावरण संरक्षण के साथ पेड़ के संरक्षण हेतु ही मुख्य थीम रखी गई है।