मऊ:
पैमाइश करने पहुचे लेखपाल की दबंगों ने पीटाई रिपोर्ट दर्ज।।
लेखपाल की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ के कोपागंज स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में उपजिलाधिकारी के आदेश पर चक के पत्थर की नसब करने गये लेखपाल के साथ कुछ मनबढ़ो ने मारपीट किया, सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए आदेश का फील्ड बुक फाड़ दिया। तथा लेखपाल को जातिसूचक गालियाँ दी। लेखपाल ने कोपागंज थाना में चार मनबढ़ो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4), 115(2), 352, 121(1), 132 व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार लेखपाल पेशकार कुमार दिनांक 29 जुलाई को कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में हरेन्द्र यादव के चक के पत्थर नसीब व सीमांकन करने राजस्व निरीक्षक रामकृति सिंह व नव नियुक्त क्षेत्रीय लेखपाल नीलम मौर्य तथा पुलिस के साथ गये थे। लेखपाल पेशकार कुमार ने आरोप लगाया कि सीमांकन कार्य करने के दौरान फैयाज खान पुत्र मुमताज द्वारा बार बार कार्य में बाधा डाला जा रहा था। जबकि उसका इससे कोई लेना देना नहीं था। जब उसे मना किया गया तो उसने अपने भाई शेर मुहम्मद, तथा भतीजे जाहिद व शाहिद को ललकारते हुए जातिसूचक गालियाँ देते हुए मुझ पर टूट पड़े, व मारने पीटने लगे। आदेश की फील्ड बुक फाड़ दिया तथा सरकारी कार्य में बाधा डाला। साथ गये राजस्व कर्मियों व पुलिस ने मनबढ़ो को रोकने की कोशिश किया लेकिन वे नहीं माने।
लेखपाल ने चार मनबढ़ो के खिलाफ कोपागंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।