गुरुवार, 11 जुलाई 2024

लखनऊ :ऐंजन्सी OWNER पर छेड़छाड़ व रेप करने की कोशिश का आरोप,केस दर्ज।||Lucknow:Agency owner accused of molestation and attempted rape, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ऐंजन्सी OWNER पर छेड़छाड़ व रेप करने की कोशिश का आरोप,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके मे स्थित एक एजेन्सी की महिला कर्मी ने एजेन्सी OWNER पर छेड़छाड़ व जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए थाना आलमबाग मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के आनुसार थाना आशियाना इलाके की रहने वाली पीडिता युवती आलमबाग के एक परफ्यूम एजेन्सीज मे कम्प्यूटर अपरेटर का काम करती है।
पीडिता के मुताबिक वह बीते बुधवार को अपने ऑफिस टाइम से  पहुच गयी थी दोपहर करीब 2:30 के आस-पास मुझे एजेंसीज के OWNER नीरज मोतीयानी ने गोदाम की चाबी लेकर नीचे बुलाया और मुझे परफ्यूम दिखाने के बहाने से गोदाम के अन्दर ले गए ।
पीडिता का आरोप है कि गोदम के अन्दर नीरज ने मेरे शरीर पर परफ्यूम डालकर मेरे सीने पर हाथ रखकर अपने मुँह को मेरे सीने पर रखकर गलत हरकत करने लगे। किसी तरह उनसे छुड़ाकर तुरंत वापस ऊपर जाकर के मैने  सभी को बताया और पुलीस को सूचना दी।
मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन करने के बाद पीडिता युवती की तहरीर पर FIR दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।