लखनऊ :
PGI थाने के पास सड़क किनारे मिला युवक का शव नही हुई शिनाख्त।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई के पास सड़क किनारे बुधवार तड़के भोर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जुटी भीड़ से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन नही हुई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पीजीआई थाने के पास मुख्य मार्ग पर शव का शव मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर भीड़ से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन नही हो सकी। शव की तलाशी ली पुलिस को मृतक की जेब से सिरिंज, इंजेक्शन, बीड़ी माचिस,मिली है। शव की फोटो करवा कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव का मर्चरी भेज दिया है।
पीजीआई इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि अज्ञात युवक का शव मिला है जिसकी पहचान नही पायी है मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है।लोवर टी शर्ट पहने हुए है। पहचान के लिए शव पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया गया है।शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।