मंगलवार, 30 जुलाई 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र में ताबड़तोड़ तीन चोरियों से इलाके में दहशत।||Lucknow:Three consecutive thefts in PGI area create panic in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में ताबड़तोड़ तीन चोरियों से इलाके में दहशत।।
◆सोना चांदी के आभूषणों के साथ नकदी भी समेट ले गये चोर।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों और घटनाओं से स्थानीय निवासियों की नीदें हराम हो चुकी हैं।बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।चोर एक ही रात में कई घरों को अपना निशाना बनाने से गुरेज नहीं खा रहे हैं।गुरुवार की देर रात पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के राजीवनगर घोसियाना पहुंचे चोरों ने एक साथ तीन घरों को अपना निशाना बना लिया।
विस्तार :
मिली सूचना के मुताबिक मूल रूप से गोंडा के रहने वाले शेरअली राजधानी में रियलस्टेट कारोबारी हैं और तेलीबाग के राजीवनगर घोसियाना में रहते हैं।उन्हें ने बताया कि पारिवारिक उत्सव के कारण वो परिवार सहित गांव गये हुए थे।शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गयी है।शेरअली ने गांव से ही पुलिस कंट्रोलरूम को घर में हुई चोरी की शिकायत की।

मौके पर पहुंची पुलिस तो दो और घरों में हुई चोरी का हुआ खुलासा

कंट्रोल रूम की पहुंची पुलिस के बाद कुछ ही दूरी के अन्य दो घरों में चोरी होने का खुलासा पड़ोसियों के द्वारा हुआ।पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि कालोनी के ही प्राइवेट नौकरी करने वाले रामकिशोर के घर पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।रामकिशोर की माता जी दिल की बीमारी के चलते अस्पताल में इलाजरत है,जिस कारण उनका पूरा परिवार अस्पताल में ही है।उनके घर को सूनसान पा कर चोरों ने घर के दरवाजे में डाले गये ताले तोड़ डाले।रामकिशोर के मुताबिक अलमारियों में रखे जेवरात समेत नकदी गायब है,अस्पताल में फंसे होने के कारण अभी लिखित शिकायत नहीं कर पाए हैं।

तीसरी चोरी में चोरों की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

गुरुवार की देर रात शेरअली रामकिशोर के घर के ताले तोड़ कर नकदी और जेवरात हथियाने के बाद चोरों ने फौज में कार्यरत फौजी के घर को भी टारगेट किया लेकिन दरवाजे का ताला तोड़ने में पड़ोसियों को आहट मिल गयी।पड़ोसियों के जगने पर चोर वहां से भाग निकले लेकिन इस तीसरे घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने चोरों की करतूतों को तस्वीरों के रूप में  कैद कर लिया।