सोमवार, 22 जुलाई 2024

लखनऊ :सरकारी कर्मचारियों को RSS की कार्यक्रम में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटा।||Lucknow:The ban on government employees from attending RSS programs has been lifted.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सरकारी कर्मचारियों को RSS की कार्यक्रम में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटा।।
दो टूक :  केंद्र सरकार ने 1966, 1970 और 1980 में तत्कालीन सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया था। अब बीजेपी सरकार ने इन आदेशों में संशोधन किया है, जिससे अब सरकारी कर्मचारी आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। 
वहीं कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के इस आदेश को गैर  कानूनी आदेश बताते हुए
बीजेपी सरकार का यह निर्णय लोकतान्त्रिक/संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है माइनॉरिटी विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने इस फैसले पर टिप्पणी देते हुए कहा कि देश में पंथ निरपेक्षता, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, उपासना की स्वतंत्रता के साथ साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता जैसे मूल्यों की रखवाली करने वाले प्रशासन को लाभ देकर आरएसएस द्वारा अपना औजार बनाकर इन मूल्यों को निम्न स्तर पर लाने की कोशिश दिखती है।