आजमगढ़ :
SDM ने कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण के दौरान किया पौधरोपण।
एसडीएम ने बच्चो को दिया गणित का ज्ञान।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के उपजिलाधिकारी फूलपुर ने शनिवार को अम्बारी स्थित कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पौधरोपण भी किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों को गणित का ज्ञान भी दिया ।
फूलपुर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कंपोजिट विद्यालय अंबारी का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की कक्षाओं में जाकर प्रश्न पूछे। इस दौरान उन्होंने ने बच्चों को पढ़ाने का काम भी किया। इस एसडीएम ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने विद्यालय में बने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ने निरीक्षण पुस्तिका में लिखा कि आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही अच्छा है। विद्यालय परिवेश सराहनीय है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, भरद्वाज सिंह, मीना यादव, किरन , मो शाहिद, मधुसूदन यादव सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।