लखनऊ :
भवरेश्वर मे जलाभिषेक करने गया युवक सई नदी में डूबा,SDRF तलाश मे जुटी।।
सुदौली गांव में स्थित प्राचीन प्रसिद्ध भवरेश्वर शिव मंदिर मे सावन के प्रथम सोमवार तड़के भोर मे लखनऊ से जलाभिषेक करने गया युवक साईं नदी मे
डूब गया। नदी मे तैनात गोताखोर जब तक युवक के पास पहुचते वह डूब गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया और
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर गोताखोरों के माध्यम से नदी में उसकी खोज की जा रही है। देर शाम तक युवक का शव बरामद नही हुआ था। जनपद रायबरेली के थाना बछरावां पुलिस मौजूद है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार बाइक मिस्त्री अमित कुमार पुत्र मुन्नी लाल भीम नगर
टेढ़ी पुलिया आलमबाग लखनऊ मे परिवार के साथ रहते थे। अमित साथियों के साथ सावन के प्रथम सोमवार पर रात्रि में ही लखनऊ से जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र सुदौली गांव में स्थित प्राचीन प्रसिद्ध भवरेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुचे थे तड़के भोर मे साई नदी मे नहाते वक्त पैर फिसलने से नदी में डूब गया
चौदह घण्टे से रेस्क्यू अपरेशन जारी है।
मृतक अमित कुमार के मौसी के बेटे मौरावॉ उन्नाव निवासी सोनू ने बताया कि मृतक अमित कुमार 29 पुत्र मुन्नी लाला भीमनगर टेढ़ी पुलिया आलमबाग लखनऊ आठ सदस्यीय परिवार के साथ रहते थे। बाईक बनाने का काम करते थे।
सोमवार चार बजे भवरेश्वर महादेव जल चढाने गए हुए थे साईं नहाते समय अचानक गहरे पानी मे चले गए और डूबने लोगों ने शोर मचाया । जब तक गोताखोर पहुचते तब वह डूब गए। सूचना पाकर हम भी यहां आए हुए परिवार के लोग और रिस्तदार मौजूद है स्थानीय गोताखोरो के साथ एसडीआरएफ टीमे तलाश मे जुटी है 14 बीते जाने के बाद भी अभी शव बरामद नही हुआ तलाश जारी है।
सोनू ने बताया कि घर में मृतक अमित की पत्नी किरन और दो बेटियां एक छोटा भाई अरविन्द और माता पिता है। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना बछरावां के प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरी घटना संज्ञान में है। मौके पर युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम लगी हुई है फिलहाल देर शाम तक शव बरामद नही हुआ ।।