सुल्तानपुर:
साहित्य संवाहक सम्मान से सम्मानित हुए सर्वेश और सुनीता।।
दो टूक : सुलतानपुर:मां राजपती देवी स्मृति साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन प्रयागराज के मम्फोर्डगंज में साहित्यकारों का सारस्वत सम्मान एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार जया मोहन ने किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एली प्रमोद बंसल मंडलाध्यक्ष एसोसिशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने किया।
ज्ञात हो कि जनपद के साहित्यकार, पाठ्य पुस्तक लेखक, शिक्षक सर्वेश कान्त वर्मा सरल और कवयित्री सुनीता श्रीवास्तव को साहित्य संवाहक सम्मान से सम्मानित किया गया । विदित हो कि सर्वेशकान्त वर्मा सरल रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज सुलतानपुर हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।इनकी लिखी हिन्दी की पाठ्य पुस्तकें यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यालयों में पढ़ाई जा रहीं हैं। ये शिक्षण कार्य में इतनी रुचि लेते हैं कि कालेज समय के बाद भी एक घंटे मुफ्त शिक्षा दिया करते हैं। जिसके परिणामस्वरूप कई ऐसे छात्र हैं जो हिन्दी विषय में बहुत अच्छे अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र मे अतुलनीय योगदान देने वाली कवयित्री सुनीता श्रीवास्तव प्रा विo तमेहड़ी दूबेपुर प्रयागराज में सम्मानित हुई होने पर डॉ रामजीत वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, राम प्यारे प्रजापति, मथुरा प्रसाद सिंह जटायु , अनिल कुमार वर्मा मधुर, बृजेश कुमार,कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र,राज बहादुर राना, कांति सिंह ने बधाई दी है।