सुल्तानपुर :
पत्रकार साथी को पितृशोक,संगठन ने ब्यक्त की शोक संवेदना।।
दो टूक :जनपद के वरिष्ठ पत्रकार संजयसिंह के चचेरे भाई व हेमंत निषाद के पिता की हुई मौत पर संगठन के पदाधिकारी ने पहुंचकर की शोक संवेदना व्यक्त।
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अमर उजाला अखबार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील जयसिंहपुर के मीडिया प्रभारी हेमंत निषाद निवासी ग्रामसभा बाहरपुर के पिता रामराज निषाद की हृदयाघात से आकस्मिक हुई मौत से परिजनों में काफी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है जिसके पश्चात वही मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी क्रम में तीन दिन पूर्व दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार संजय सिंह निवासी हरिहरपुर के चचेरे भाई राजेन्द्र सिंह की भी मृत्यु हो जाने से सन्नाटा पसरा हुआ है जिसको लेकर जयसिंहपुर क्षेत्र के पत्रकारों का आना-जाना लगातार लगा हुआ है और शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है जहां पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने टीम के साथ दोनों स्थान पर पहुंचकर परिवार से मिलकर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई वही तहसील अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बोले की सभी पत्रकार साथियों के दुख सुख की घड़ी में हमेशा संगठन एक साथ होकर खड़ा रहेगा इस मौके पर वहां पर मौजूद राजबहादुर राना, बाबा संदीप श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा, प्रतीक मिश्रा, डॉक्टर नसीब अहमद ,जुनैद हाशमी,गुरु प्रसाद पांडे सहित पत्रकार साथी मौजूद रहे