मऊ :
पुलिस दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी की 03 बाइक बरामद।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब बीते शनिवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रामनगर वैरियर बंधे के पास से प्रकाश में आये अभियुक्तगण अमित मिश्रा पुत्र नरेन्द्र मिश्रा निवासी बेलकुंडा, अर्पित कुमार पुत्र संजय हरिजन निवासी सपहा पाठक थाना रौनापार जनपद आजमगढ के कब्जे से 01. सुपर स्प्लेण्डर (यूपी50एडब्लू8683), 02. सुपर स्प्लेण्डर (यूपी50बीएल3943) 03. एचएफ डिलक्स (यूपी50एई9329) को बरामद किया गया ।
कडाई से पुछताछ किया गया तो बताये कि दोहरीघाट क्षेत्र के मुक्तिधाम से मोटरसाईकिल की चोरी किया करते थे। जो थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/24 धारा 303(2), 317(2), 318(4), 317(4),317(5) बीएनएस से संबंधित पाये गये । उक्त अभियुक्तगणों कगिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया । तथा बरामद वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया