शनिवार, 3 अगस्त 2024

लखनऊ :एंटी करप्शन टीम ने माल थाने में 30 हजार घूस लेते दरोगा को पकड़ा।||Lucknow : Anti-corruption team caught a sub-inspector taking a bribe of Rs 30,000 at Mal police station.||

शेयर करें:
लखनऊ :
एंटी करप्शन टीम ने माल थाने में 30 हजार घूस लेते दरोगा को पकड़ा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना माल में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने तीस हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दरोगा मुकदमे से नाम हटाने के लिए  मांगे थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से किया। तब जाकर टीम ने कार्रवाई की।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना माल में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है दरोगा अमीन खान मुकदमे से नाम हटाने के लिए 30 हजार मांगे थे। दरोगा और पीडित के बीच पैसा देने के लिए शनिवार का दिन तैय हुआ था दरोगा पीड़ित से पैसा ले ही रहे थे कि इसी बीच विजलेंस टीम पहुंच गई। दरोगा को घूस लेते हुए रंगे हाथ थाने के भीतर से पकड़ लिया। फिलहाल दरोगा आमीन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।