बुधवार, 14 अगस्त 2024

लखनऊ :साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 37 हजार रूपए,मुकदमा दर्ज।||Lucknow:Cyber ​​fraudsters stole Rs 37,000 from a woman's account, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 37 हजार रूपए,मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में गूगल पर फ्लिप कार्ट का नंबर खोजना महिला को भारी पड़ गया,साइबर ठगों ने महिला को झांसा देकर खाते 37 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया।
पीड़ित ने साइबर सेल को सूचना देने के बाद पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के रीतू शर्मा , निवासी केयर आफ  वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय म0नं0 591/427 उतरेठिया रायबरेली रोड लखनऊ में रहती हैं।
फ्लिपकार्ड से सामान मँगवाया था। उसको वापस करने के लिए  गूगल से फिल्पकार्ड का फोन नं० लेने के लिए 044-45614700 पर काल किया, त बोला गया कि मैं अपने सर से बात करवाता हूँ, जब उससे बात किया तो उन्होने कहा कि एक नया ऐप डाउनलोड करो, ऐनी डेस्क डाउनलोड किया गया ,उसी समय एकाउन्ट नंबर 39450100003263 से धनराशि Rs 37000/- रू0 कट गया।जालसाज की कालर आई डी पर अमित मिश्रा बजाज लिखकर आ रहा था। और मोबाइल नं0 918479014974 है द्वारा काल ट्रान्सफर हुई थी। पीजीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।