बुधवार, 28 अगस्त 2024

लखनऊ :डीजिटल ठग ने महिला को झांसा देकर 45 हजार रूपए ठगे,केस।||Lucknow:Digital fraudster duped a woman and took away Rs. 45000 from her, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
डीजिटल ठग ने महिला को झांसा देकर 45 हजार रूपए ठगे,केस।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाली महिला से डीजिटल लुटेरे ने बेवकूफ बनाकर 45 हजार रुपये ठग लिए। ठगी एहसास होने पर महिला ने साइबर क्राईम सेल समेत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
विस्तार : 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता अन्जनी देवी पत्नी सन्तोष कुमार निवासिनी स्वरुप नगर खरिका तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में रहती हैं। 
उन्होंने बताया कि बीते सोमवार दोपहर  करीब 12.00 बजे  मोबाइल नंबर 9536859632 से अंजनी देवी के मोबाइल नम्बर पर कॉल आया कि तुम्हारे पिता का15,000/- रुपये आपके खाते में भेजना है, आप अपना पेटीएम नम्बर दीजिये, नंबर देने पर उसने 10,000/- रुपये डाले, और बोला की मैसेज आ गया होगा, फिर उसने 5,000/-रुपये डाला, और बोला कि 5,000/- रुपये भेजना था गलती से 50,000/- रुपये आपके खाते में चला गया है तो आप मुझे 45,000/- रुपये वापस भेज दीजिए, अंजनी ने देखा कि मैसेज में पैसा आना दिख रहा था।अंजनी ने बिना सोचे बिना चेक किये उसके खाते में 5,000/- रुपये भेजे और फिर 40,000/- रुपये भेज दिये। इसके बाद ठग ने फिर फोन किया और कहा कि  35,000/- रुपये चले गए हैं, वापस दे दो। चेक किया तो पता चला कि पैसे सिर्फ मैसेज में आए थे। और 45 हजार रुपए ठग लिए। पीडिता की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर दी है।