मंगलवार, 6 अगस्त 2024

लखनऊ :रिकवरी एजेंट बनकर लूट करने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार,लूट की नगदी बरामद।||Lucknow: 6 robbers who robbed by posing as recovery agents arrested, looted cash recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रिकवरी एजेंट बनकर लूट करने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार,लूट की नगदी बरामद।
★पुलिस ने किसान पथ पर गन प्वाइंट पर हुई लूट का किया खुलासा।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र किसान पथ पर दिनदहाड़े बीती 2अगस्त को गन प्वाइंट पर हुई लूट की घटना का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए चार लुटेरों और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन,पिस्टल, मोबाइल एवं लूट की नगदी बरामद किया।
विस्तार:
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था पुलिस सूत्र क्षेत्र में सक्रिय थे।
सूत्र ने जानकारी दी थी कि घटना में प्रयुक्त वाहन जैसे वाहनों के साथ कुछ लोग अमोल के जंगल में मौजूद हैं। इस सूचना पर पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी उपनिरीक्षक प्रभात बालियान,उपनिरीक्षक राजित कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विकास सिंह, हेड कांस्टेबल मो० मुकीम, हेड कांस्टेबल रामू यादव,और डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार,मय हमराह के साथ जंगल को घेर कर  आवश्यक बल प्रयोग करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियो से कड़ाई से पूछने पर उन्होने अपना नाम अंश अवस्थी 22 वर्ष, निवासी ग्राम भरोसा, पोस्ट मोन्दा, तहसील सरोजनी नगर, नियर आगरा एक्सप्रेस वे थाना पारा जनपद लखनऊ, मो0 शारीक निवासी पारा,
मौसम पाल 20 वर्ष, निवासी ग्राम सलीमपुर, प तौरा पो०- मोन्दा तहसील सरोजनी नगर थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष। युवराज पाल 20 वर्ष, निवासी ग्राम भरोसा पोस्ट मोन्दा तहसील सरोजनी नगर नियर आगरा एक्सप्रेस वे,थाना पारा जनपद लखनऊ। आशुतोष अवस्थी 30 वर्ष, निवासी ग्राम भरोसा पोस्ट माँदा, तहसील सरोजनीनगर, थाना पारा, 
सलमान उर्फ कल्लू  22 वर्ष,निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना सण्डीला, जनपद हरदोई बताया।यह आपस में दोस्त हैं, और एक दूसरे से परिचित हैं।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि, सलमान उर्फ कल्लू डाला चालक है और उसी ने साथियों को बताया कि जब तीन लोग एक साथ गाड़ी में हों तो समझो कि वह पेमेंट लेकर आ रहे हैं।
वहीं आरोपी आशुतोष अवस्थी ने आरोपियों को बाइक दी और लूट के बाद सभी आरोपी आशुतोष के घर पर छुपे हुए थे।इनके पास से लूट के एक लाख 50 हजार रुपये (लूट के) बरामद हुए हैं,बाकी रुपया खर्च कर दिया गया है।
यह था मामला -
बताते चले कि बीते 2अगस्त दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कल्ली पश्चिम के पास शहीद पथ पर तीन दो पहिया सवार 4 बदमाशों ने पलाई वुड कंपनी के मुनीम कृष्णकांत पिकअप डाला से चालक अल्ताफ आलम सहचालक वसीम के साथ सीतापुर जा रहे थे अभी वह किसान पथ पर डलौना गांव के पास पहुंचे थे कि इन बदमाशों ने घेरकर असलहे के दम पर एक लाख 85 हजार रूपए और दो मोबाइल फोन छीन लिए थे।
DCP शशांक सिंह ने लूट की घटना का खुलासा एवं लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली PGI थाने की पुलिस टीम और सर्विलांस व क्राइम टीम को ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है।